हरिद्वार – हरिद्वार के भगवानपुर थाने में हरियाणा निवासी ने 1 दिसंबर को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने रिश्तेदार की गाड़ी मांगकर ड्राईवर सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा तथा देर होने के कारण दोनों ने होटल फ्लोरा में एक कमरा किराए पर लिया था। कार को होटल के बाहर पार्क कर आराम करने गए शिकायतकर्ता और ड्राइवर सुबह होटल से बाहर आये तो उक्त कार गायब मिली। होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी को चोरी कर ले गया है।
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। होटल की पार्किग से गाडी चोरी होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा टीमें गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का कई दफा अवलोकन एवं डंप डाटा उठाकर बारीकी से जानकारी जुटाई गई तो घटना के दौरान एक संदिग्ध से ड्राइवर की फोन पर बात होना प्रकाश मे आया। टीम ने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश मे आए दुष्यंत से सख्ती से पूछताछ करने पर हेरतंगेज तथ्य सामने आए।
संदिग्ध दुष्यंत ने बताया की हरियाणा निवासी डिप्टी जेलर द्वारा उसे व अपने रिश्तेदार सुमित को इस गाड़ी की उतराखण्ड मे चोरी की F.I.R करवाने के लिए कहा था। सुमित ने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चले गए उसके बाद रात्रि मे दुष्यंत दूसरी चाबी से गाड़ी को खोलकर कार को हरियाणा ले गया और अगले दिन कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
अभियोग में साक्ष्य संकलन के आधार पर हरिद्वार पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
पुलिस टीम-
1-SHO भगवानपुर रमेश तनवार
2-SI नवीन कुमार (चौकी प्रभारी मण्डावर)
3-C. उबैदउल्लाह
4-C. मुकेश नौटियाल

