हरिद्वार – 2 जुलाई को सुनीता पत्नी अशोक सैनी ने उसके पति को लाठी डण्डों से पीट- पीटकर हत्या करने व मोबाइल पिस्टल लूट कर ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्तों अमरीश और गुरमीत समेत 5 लोगों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3)/115(2)/61(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ हेतु कोतवाली बुलाया गया था जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व मृतक अशोक सैनी से लूटे गए 02 मोबाइल बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 लोकपाल परमार
4- उ0नि0 डिम्पल जोशी
5-हे0का0 रियाज अली-
6-हे0का0 भूपेन्द्र सिह
7-हे0का0 पंचम प्रकाश

