हरिद्वार – ज्वालापुर क्षेत्र के चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पोती और हत्याकांड को अंजाम देने वाले उदित झा को भी गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

संदिग्ध युवक BBA STUDENT उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो/वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी। घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। गंगा सप्तमी के दिन मृतका बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान/पूजन हेतु हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका द्वारा मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा हेतु हर की पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर अपनी स्कूटी से घर से कुछ दूर आकर स्कूटी को आधे रास्ते मे साइड कहीं लगाकर उसके बाद सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब मृतका बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े से मृतका के चेहरे पर वार कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। हत्यारोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की गई है।

पुलिस टीम –
1-सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर
2-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
3-निरीक्षक एश्वर्य पाल (प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार)
4-व0उ0नि0 राजेश बिष्ट (विवेचक)
5-उ0नि0 विरेन्द्र नेगी (चौकी प्रभारी रेल)
6-उ0नि0 आशीष नेगी (चौकी प्रभारी बाजार)
6-उ0नि0. विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर
7- उ0नि0 रविन्द्र जोशी कोतवाली ज्वालापुर
8- उ0नि0 संदीपा भण्डारी कोतवाली रुड़की
9- उ0नि0 पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार
10- हे0कां0 प्रेम कोतवाली ज्वालापुर
11- हे0का0. मुजफ्फर बग कोतवाली ज्वालापुर
12 हे0कां0 धर्मेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर
12- हे0का0 पदम सी०आई०यू० हरिद्वार
13- कां0 नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर
14- का0 नरेन्द्र राणा कोतवाली ज्वालापुर
15- का0 रवि चैहान कोतवाली ज्वालापुर
16-कां0 ताजवर सिंह कोतवाली ज्वालापुर
17- का0 नरेन्द्र सी०आई०यू० हरिद्वार
18- का0 उमेश सी०आई०यू० हरिद्वार
19- का0 हरवीर सी०आई०यू० हरिद्वार
20- का0 वसीम सी०आई०यू० हरिद्वार
21- म0का0 शोभा कोतवाली ज्वालापुर

  1. हे0 कां0 मनोज
  2. कां0 त्रिभुवन