हरिद्वार – 26 सितंबर को विक्रम सिंह ने रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार में अपनी ई रिक्शा चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुज्जफरनगर से अभियुक्त को चोरी की ई रिक्शा के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम –
१- उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल
2- हेड कांस्टेबल 261 यूनुस बेग
३- कांस्टेबल 1319 रणवीर

