हरिद्वार – हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्राधिकरण की 85 वी0 बोर्ड बैठक मे विगत बैठक की पुष्टि, हरिद्वार महायोजना 2041 तथा रूड़की महायोजना 2041 पर अब तक की कार्यवाही समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

