हरिद्वार – देशभर में तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन किया। जनपद हरिद्वार के कई इलाकों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बात करे अगर शहर की तो कई क्षेत्रों में बाजार रोजाना की तरह खुले दिखाई दिए। लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तस्वीरे कुछ अलग ही दिखाई दी। हरिद्वार से सटे गाँवों में ग्रामीणों ने बाजार बंद का पूर्ण समर्थन कर केंद्र सरकार से किसानों की माँगो को पूरा करने की मांग की। हरिद्वार से सटे पदार्था गाँव मे भी दुकानें बंद नजर आई। काँग्रेस नेता व नसीरपुर कलां सीट से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नसीम अंसारी ने बताया कि किसानों के समर्थन में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने अपनी दुकान संस्थान सब बंद रखा कर केंद्र सरकार के किसान बिल का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता सड़क पर है यदि सरकार ने ये किसान विरोधी काला कानून वापस नही लिया तो वो दिन दूर नही जब ये सरकार सड़को पर होगी। वो किसानों की इस हक की लड़ाई में उनके साथ है और जब तक किसानों की ये माँग पूरी नही होती तब तक वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।