हरिद्वार – श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के तहत सोमवार को मध्य हरिद्वार मण्डल की टोली को स्वंयसेवक मोनू त्यागी ने अपने पिता सतेंद्र त्यागी व बेटे कान्हा के साथ 2 लाख 51 हजार का चैक समर्पण निधि में प्रदान किया।
इस मौके पर आरएसएस के जिला संचालक रोहिताश कुँवर ने बताया कि आज मोनू त्यागी का जन्मदिन है, ऐसे अवसर पर इन्होंने अपने परिवार सहित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पुनः निर्माण के लिए समर्पण निधि दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए हम सब संकल्पबद्व है। वर्षो से चल रहे संघर्ष के बाद ये मौका आया है जब हम सब अपने आराध्य का भव्य मंदिर बनते देखेंगे। इस संकल्पित कार्य मे प्रत्येक हिन्दू परिवार को अपनी समर्थ के अनुसार समर्पण करें।
आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया की 15 जनवरी से प्रारम्भ हुए श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की टोलियां घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर रही है। इस जन अभियान में लोग स्वयं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, लोगों में भारी उत्साह है।
समर्पण निधि अभियान के दौर अभियान के प्रांत सह प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, मण्डल कार्यवाह बलदेव रावत, सह मण्डल कार्यवाह अमित त्यागी,कुलदीप,सौरभ,सुशांत, सचिन त्यागी, विवेक त्यागी, विमल गर्ग आदि मुख्य थे।
