हरिद्वार – हरिद्वार के विवेक विहार निवासी छात्र माधव कपूर ने सेट के ऑल इंडिया लॉ परीक्षा में देश मे 17वां और उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त कर धर्मनगरी हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। माधव कपूर की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों में उत्साह है। परिजनों ने मिठाई खिलाकर माधव को बधाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उनके पिता दीपक कपूर अपनी खुशी का इजहार करते वक्त भावुक भी हो गए। माधव शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे है। गौरतलब है कि उसने कक्षा 10 मे 100 प्रतिशत व कक्षा 12 में 93 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल डीपीएस का नाम रोशन किया था। माधव कपूर में ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके है। इसी श्रंखला में माधव कपूर ने गणित प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक वा जिला स्तर पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। माधव कपूर की सफलता पर उनके पिता डॉ संदीप कपूर, माता सलोनी कपूर, दादी संतोष कपूर व बहन अनवी कपूर ने मिठाई खिलाकर माधव कपूर को बधाई दी।
माधव कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री राम मूर्ति वीर के पोत्र हैं, उनका कहना है कि अपने दादाजी की प्रेरणा के साथ ही परिजनों व शिक्षकों के आशीर्वाद से ही वो इस परीक्षा में सफल हो पाए है। आगे जाकर वो इंडियन जुडिशरी में अपना कैरियर बनाना चाहते है। माधव कपूर के पिता दीपक कपूर ने कहा कि उनके बेटे ने परीक्षा में टॉप करके हरिद्वार ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें गर्व है कि माधव का दाखिला एशिया के प्रथम लॉ कॉलेज गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा जिस कॉलेज में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे लोगों ने ला की शिक्षा प्राप्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *