हरिद्वार – ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ज्योतिषपीठ पर आसन्न होने के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरिद्वार में हुआ कार्यक्रम। इस मौके पर पीठ द्वारा देशभर में 50 कार्यक्रम आयोजित होंगे। हरिद्वार के कनखल स्थित उनके मठ में पहला स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों लोगों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल में बेहतर प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी मठ की ओर से सम्मान दिया गया। मठ ने पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया। पत्रकारिता में 50 वर्ष पूरे करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कौशल सीखोला, वरिष्ठ पत्रकार रत्नमणि डोभाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार दीपक नोटियाल के साथ ही इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी को भी इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि ज्योतिषपीठ पर 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा देशभर में 2 साल तक स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। स्वर्ण ज्योति महोत्सव में सोशल मीडिया के माध्यम से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपना आशीर्वाद दिया।