हरिद्वार – 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान है। हरिद्वार में इस मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस बार मकर संक्रांति का स्नान भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही होगा। मकर संक्रांति स्नान के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार हरिद्वार आने वाले वाले श्रद्धालुओ को कोविड 19 के दृष्टिगत भारत एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओ को 5 दिन पहले की आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव कोविड 19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। वही 65 वर्ष से अधिक आयु, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को मकर संक्रांति स्नान में शामिल ना होने की सलाह दी गई है। साथ ही होटल, आश्रमों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस में ठहरने से पहले श्रद्धालुओ की थर्मल स्कैनिंग कराने के निर्देश भी दिए है। स्नान पर्व के दौरान 2 गज की दूरी और मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। वही इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।