हरिद्वार में सुबह 2 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कई जगह पानी भर गया । सबसे ज्यादा बुरे हालत यह के चंद्राचार्य चौक , ज्वालापुर और कनखल के हनुमंतपुरम के रहे । यहां के मौदान में टूर एंड ट्रैवेलर्स ऑपरेटरों द्वारा पार्क किये गए वाहन पानी मे डूब गए । लाकडाउन के चलते काम न होने से सैकड़ो की संख्या में वाहन स्वामियों ने ये वाहन मैदान में पार्क किये थे, मगर बारिश ने अब उनके सामने नया संकट पैदा कर दिया है। उनका कहना है की उनका पहले से ही सारा कारोबार ठप पड़ा है और अब बारिश की मार से उनकी गाड़िया भी खराब हो चुकी है और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है |