हरिद्वार – पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हरिद्वार के किसान घाट पर एक घंटे का उपवास किया। इस दौरान स्कैप चैनल और कुम्भ मेले को लेकर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। स्कैप चैनल वाले शासनादेश पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने हरिद्वार के अखाड़ो के साधु संतों और श्री गँगा सभा से माफी मांगकर अपनी सरकार द्वारा की गई गलती का प्राश्चित कर लिया है। लेकिन त्रिवेंद्र सरकार को यह शासनादेश रद्द करने में साढे 3 साल लग गए, अब त्रिवेंद्र सरकार का प्राश्चित यही होगा कि वह कुंभ मेले को बेहतर से ढंग से आयोजित करें। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह ऐसा कर पाएंगे। वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर कुंभ कार्यों को लेकर निशाना भी साधा और कहा कि कुंभ मेले के लिए सरकार रंगाई पुताई खुदाई और माल कमाई में लगी है।
वही इस दौरान हरीश रावत के कई समर्थक मौजूद रहे जिनमें पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव राव आफाक अली, पूर्व ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमोद खारी आदि शामिल थे।
