हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल और बीएचईएल में रोजगार को लेकर पदयात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही बीएचईएल से जुड़ी यूनियनों के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में श्रमिको का उत्पीड़न किया जा रहा है। फैक्ट्रियों में श्रमिको की संख्या कम हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। हरीश रावत ने सरकार से सिडकुल व बीएचईएल में रोजगार बढ़ाने की मांग भी की।