हरिद्वार – जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े आयोजित किए जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक जनपद वासियों का उन्हीं के क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंगलौर गोहियुददीन अंसारी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरो का आयोजित किया जा रहे है जिसमें क्षेत्र वासी भारी सांख्या में पहुंचकर सभी लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।उन्होंने क्षेत्रवासियों से उपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों का पंजीकरण एवं उपचार किया गया है जिसमें जनरल सर्जरी के 12, बालरोग के 22, दंत चिकित्सा के 14, प्रसूति एवं स्त्री रोग के 69, ईएनटी के 30,जनरल ओपीड़ी के 130, एक्सरे के 64,आरकेएस के 24, क्षयरोग के 33 सहित 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ० अनील वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मंगलौर डॉ० गंभीर तालियांन ,डॉ भूपेंद्र, डॉ गुलबहार, डॉ अमजद, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ आस्था, डॉ राजकुमार, डॉ राजेश पांडे, डॉ राजीव रंजन तिवारी,डॉ वीणा पॉल, डॉ रंजन मोहन, डॉ श्रद्धा मिश्रा, डॉ यमन हसन, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ ऋचा भारती, डॉ प्रतीक वर्मा, डॉ आकृति चौहान, डॉ सौरभ कुमार, डॉ गौरव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *