देहरादून – उत्तराखंड में चुनावों से पहले राजनीति फिर गरमा गई है। वजह है नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का बयान। इंदिरा हृदयेश ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव से पहले उत्तराखंड भाजपा में बड़ा सियासी भूचाल आने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजपी के कई विधायक और नेता उनके संपर्क में हैं जिससे बीजपी को बड़ा झटका लगने वाला है। वहीं उनके बयान पर बीजपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चुटकी लेते हुए काँग्रेस को बिना पायलट का जहाज बताया और दावा किया है कि काँग्रेस का एक बड़ा नेता उनके संपर्क में है, जिससे उल्टा काँग्रेस को ही झटका लगने वाला है।
इंदिरा हृदयेश ने दावा किया है कि 2022 में फिर से उत्तराखंड में काँग्रेस की सरकार बनेगी, दावे के पिछे इंदिरा हृदयेश ने बीजपी में बड़ी बगावत की बात कही है। उन्होंने ने कहा पार्टी हाई कमान का आदेश मिलते ही वो सब लोग कांग्रेस में शामिल होंगे। इंदिरा हृदयेश ने कहा जनता भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन चाहती है और काँग्रेस 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
वहीं उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस को अपने कुनबे की चिंता करनी चाहिए। बगावत तो काँग्रेस में होगी क्योंकि काँग्रेस का एक बड़ा नेता उनके संपर्क में है। नेता प्रतिपक्ष बीजपी में बगावत की बात कर रही है जबकि उनके प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को खुद इसकी भनक तक नही है। काँग्रेस अपने कुनबे की चिंता करें क्योंकि काँग्रेस में अभी एक बगावत और हो सकती है।
