रुद्रपुर। भीषड़ गर्मी के बाद तेज हुई बारिश ने तो जैसे शहर का माहौल ही बदल दिया। कई दिनों से भारी गर्मी की वजह से लोग बेहद परेशान थे। लेकिन सुबह की झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी। हलांकि रुद्रपुर शहर की गलियाँ इस बारिश में ऐसे भर गईं कि मोहल्ले के बच्चों ने उसमें नहाना भी शुरू कर दिया । इस बारिश ने जहां चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी है तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं क्योंकि ये बारिश इस फसल के लिए लाभदायक है।