ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेम चंद्र भट्ट की संगठन के प्रति सक्रियता और संगठन को जिस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं उसके मद्देनजर हेम चंद्र भट्ट को पदोन्नति देते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर विशाल शर्मा ने कहा कि उनको भरोसा है कि हेम चंद्र भट्ट आगे भी संगठन को ईमानदारी से आगे लेकर जाएंगे, उन्होंने कहा कि वह पूरी ह्रदय से पूरे प्रदेश, जिले व नगर की इकाईयों की तरफ से बधाई एव सुभकामनाएँ देते हैं।