हरिद्वार – हरियाणा में हुए निकिता हत्याकांड के बाद देशभर में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की माँग तेजी से उठ रही है। सामाजिक संगठन हिन्दू जागरण मंच ने भी उत्तराखंड सरकार से लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की माँग की है। हरिद्वार में हिन्दू जागरण मंच के उत्तराखंड अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे है इसे रोकने के लिए शासन प्रशासन नाकाम है। वो सरकार से मांग करते है कि लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार जल्द ही सख्त कानून बनाये। इसके साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि हरिद्वार जनपद में भी लव जिहाद के साथ ही गोकशी के मामले बढ़ रहे है इसको लेकर भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। धर्म विशेष के लोग झूठ बोलकर सनातन धर्म की युवतियों का शोषण कर रहे है। इसलिएसख्त कानून बनाने के लिए हिन्दू जागरण मच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और सभी जिलों में अभी प्रेस वार्ता की जा रही है उसके बाद धरने प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और तब भी उनकी ये मांग पूरी नही होती तो वे उग्र आंदोलन भी करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान हिन्दू जागरण मंच के संपर्क प्रमुख नाथीराम सैनी, विधि प्रमुख बिजेंद्र ,प्रदेश संयोजिका रेणु उपाध्याय , मनीष चौहान स्वतंत्र सैनी लोकेश कश्यप भी मौजूद रहें।