हरिद्वार – प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे एक बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 16 अगस्त को बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उछाली आश्रम श्रवण नाथ मठ से हर की पैड़ी तक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। हिन्दू समाज से आवाहन किया गया की वो सभी इसमें शामिल हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश व संचालन बीजेपी नेता संजीव चौधरी ने किया। सभा को संबोधित करते हूँ पूर्व प्रवक्ता अखाड़ा परिषद बाबा हठयोगी व महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द ने कहा की बंगलादेश मे हिन्दू समाज पर खुले आम अत्याचार हो रहे है, महिलाओ पर अत्याचार हो रहे है, पूरी दुनिया हिन्दू समाज का तमाशा बनते देख रही है। ऐसा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूएनओ का मोन होना बहुत घातक है, जिसको तत्काल हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश व महंत ऋषिश्वरानन्द ने कहा की आज पूरी दुनिया को बंगला देश के हिन्दू समाज का साथ देना चाहिए, पूरी दुनिया मोन हो कर हिन्दुओ पर अत्याचार होते देख रही है हम सब मिलकर हिंदुओं का साथ देगे।

महामण्डलेश्वर ललिता नन्द व बीजेपी संजीव चौधरी ने कहा की बंगलादेश के हिन्दूओ को अकेला नही छोड़ा जाएगा, उन्होंने कहा की अब दुनिया भर के हिन्दूओ को एक मंच पर आना ही पड़ेगा।

मुख्य रूप से महंत रवि देश शास्त्री, विनोद महाराज, आचार्य हरिह्रानन्द, महंत विष्णुदास राम विशाल दास, महंत गंगा दास, महंत प्रमोद दास, महंत गंगा दास, महंत सीता रामदास, महंत मुरारी शरण, हरविंदर सिंह, पंकज सवन्नी, सुधीश श्रोत्रीय, महंत कन्हैया दास, महंत प्रेम दास, महंत रामचरण दास, महंत प्रहलाद दास, महंत नारायण शरण दास, कमलेश्वरान्द महंत रंजना देवी, शत्रुधन दास कठिया बाबा धर्मदास पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, स्वामी सत्यावृतानंद महंत परमेश्वर दास, बाबा दास विष्णुदास संदीप वैदअलंकार आदि अनेक संत और सामाजिक लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *