हरिद्वार – जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर से आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय महासचिव मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन व उनके सहयोगियों की भेंट वार्ता हुई।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार में आपको मानवाधिकार के सम्बन्ध में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना पड़ेगा, जिसके लिये हमारा आपको पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से प्रयास किये जाते हैं, तो वह अवश्य सफल होते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन व उनके सहयोगियों ने पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
