देहरादून – मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और तेज़ शीत लहर के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 12 दिसंबर से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। कल रात से ही मसूरी में तेज बारिश की वजह से तापमान 4 डिग्री पर पहुंचा गया है। तो वहीं देहरादून, हरिद्वार, टिहरी समेत कई स्थानों पर सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फ बारी ने मैदानी इलाकों की मुश्किलें ओर बढ़ा दी है। बारिश और ठंड की वजह से जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद हो गए हैं।