हल्द्वानी – अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करने वाले माफियाओं पर पुलिस अब नकेल कसने जा रही है। ऐसे ब्याज माफिया जो कि अवैध तरीके से लोगों को लोन देकर ज्यादा ब्याज लेते हैं और परेशान करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जो अवैध तरीके से लोन देकर ब्याज का कारोबार करते हैं और लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर परेशान करते हैं, ऐसे मामलों में पुलिस बेहद गंभीर है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच भी कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है की ऐसे किसी के झांसे में आकर लोन न लें और अगर कोई ऐसे परेशान कर रहा है तो पुलिस में आकर शिकायत करें।