हरिद्वार – चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम से हर कोई वाकिफ है। हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत काफी समय से व्यापारियों और स्थानीय जन को इससे मानव और बेजुबान पशु-पक्षियों को होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ-साथ इसे विक्रय/प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हरिद्वार पुलिस के इन तमाम प्रयासों के बाद भी दुकानदार मुनाफे के चक्कर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री धडल्ले से कर हैं। जबकि मांझे की चपेट में आकर कई बार इंसान और पशु-पक्षियों की जान पर बन आती है। प्रत्येक साल देश में कई मौतें सिर्फ चाइनीज मांजे से कटने के कारण हो जाती है।
एसएसपी हरिद्वार ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद अब तक की गई कार्यवाही में जनपद पुलिस ने करीब 01 कुंतल से अधिक मांझा जब्त/नष्ट किया है। प्रतिबंधित चायनीज मांझा मिलने पर संबंधित के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर बरामद चायनीज मांझे को मौके पर ही जब्त/नष्ट किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार –
थाना पथरी –
02 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान
05 बंडल चाइनीज़ मांझा किया गया नष्ट को
कोतवाली लक्सर –
03 दुकानदार का पुलिस एक्ट में चालान, पूरा डाटा आना बाकी
थाना झबरेडा –
दुकानदार झबरेडा हरिद्वार का पुलिस एक्ट में चालान
20 बंडल चाइनीज़ मांझा किया गया नष्ट
कोतवाली ज्वालापुर –
दुकानदार कोतवाली ज्वालापुर का पुलिस एक्ट में चालान
04 बंडल चाइनीज़ मांझे किया गया नष्ट
थाना कलियर –
दुकानदार कलियर जिला हरिद्वार का पुलिस एक्ट में चालान
10 बंडल चाइनीज़ मांझा किया गया नष्ट
कोतवाली नगर हरिद्वार –
01 दुकानदार का पुलिस एक्ट में चालान
20 बंडल चाइनीज़ मांझे किया गया नष्ट
कोतवाली रुड़की –
दुकानदार रुड़की का पुलिस एक्ट में चालान
करीब 50 kg चाइनीज़ माँझा किया गया नष्ट

