बुलंदशहर। बुलंदशहर में भी कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के बुलंदशहर जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं, गुलावठी निवासी दो बहनें और 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुलंदशहर में अब संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है। हालांकि 101 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वहीं 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दरअसल जिले के गुलावठी में मोहल्ला पीर खाँ में गत दिनों एक व्यक्ति की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुँच मृतक का ब्लड सैंपल लिया था। चिकित्सको ने मृतक परिवार के 5 सदस्यों के ब्लड सैंपल लिए थे। चिकित्सक राकेश चंद्रा ने बताया कि जाँच में मृतक की दोनों पुत्रियों को कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 3 लोगो की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]