हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री लगाने के आरोप लगे है। हरिद्वार के व्यापारियों ने ये आरोप लागये है। प्रदेश व्यापार मंडल के हरिद्वार जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवम व्यापारी नेता अतुल चौहान ने इस सम्बंध में हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की माँग की है। व्यापारियों का कहना है कि कुम्भ मेले के बजट से स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग तो हो ही रहा है बल्कि निविदा में तय मानकों का भी पालन नही किया जा रहा है। हरिद्वार के खडखड़ी, हरकी पौड़ी, काली मन्दिर मार्ग अपर रोड बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पास, मनसा देवी रोपवे के पास तार कोल से बनाई गई सड़क अभी से उखड़ने लगी है। इससे निकलने वाली बजरी से सैकड़ो दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे है। निर्माण स्थल पर लोक निर्माण विभाग का अधिकारी न होने के कारण महज लीपा पोती हो रही है। संजय त्रिवाल ने लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अभियंता शिवानी से इसकी शिकायत भी की, वही उन्होंने हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर ठेकेदार के विरुद्ध जन धन की हानि का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।