हरिद्वार – जम्मू कश्मीर के कारगिल में शहीद हुए मेजर प्रणय नेगी का अंतिम संस्कार आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया। सैन्य सम्मान के साथ शहीद मेजर को अंतिम विदाई दी गई।

इस दौरान प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। आपको बता दें की 37 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के कारगिल में तैनात थे। सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनका निधन हो गया था।