भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर द्वारा “परिवार संपर्क अभियान” चलाया गया युवा मोर्चा के जिला संयोजक रामनिवास यादव के नेतृत्व में सलारपुर और सेक्टर 75 व नवादा गांव में मास्क, सैनिटाइजर और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिखित पत्र को आम जनों तक पहुंचाया।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जिस तीव्र गति से धारा 370, 35A, ट्रिपल तलाक जैसी तमाम चीजों को खत्म करके राष्ट्रवाद की भावना लोगों के अंदर जागृत किया इसके लिए मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के फैसले को का स्वागत करता हूं।

युवा मोर्चा के जिला संयोजक रामनिवास यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ सबका सबका विश्वास को लेकर चलने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद और कार्यकर्ताओं से केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का आवाहन किया।

इस कार्यक्रम में महामंत्री चंदगीराम यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा के प्रभारी मनीष शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह , मांगेराम,मुक्तानंद प्रधान, युवा मोर्चा के महामंत्री बिपुल शर्मा , अनुज शर्मा नवादा, प्रवीण झा , राहुल शर्मा, नवीन मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित भाटी , सुचित्रा कक्कड़,सचिन भाटी प्रशांत शर्मा,वरुण चन्देल, राहुल शर्मा,विनोद शर्मा, भगत भाटी,ललित गुर्जर, सिकन्दर पहलवान , बिट्टू कुमार, डॉ लोकेश बेशला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]