हरिद्वार – हरिद्वार में नाबालिग बच्ची की हत्या के बाद धर्मनगरी हरिद्वार के लोगो मे गहरा आक्रोश है। बच्ची को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर है। हरिद्वार लेडीज क्लब से जुड़ी महिलाओं ने भी ललताराव पुल से लेकर देवपुरा चौक तक पैदल मार्च निकाला और आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की माँग की। विरोध मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान लेडिस क्लब की अध्यक्ष शशि झा ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार में यह जघन्य अपराध हुआ है उसकी वह घोर निंदा करती हैं। वह सरकार से मांग करती है कि हत्यारों को सरेआम जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के अपराध को अंजाम न दे सकें। वही लेडीज क्लब की सदस्य अंजू द्विवेदी ने कहा कि हत्यारों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। संयोगिता झा ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न्यायपालिका को ऐसे कानून बनाने चाहिए कि इस घटना को अंजाम देने वालो की रूह कांप उठे।