रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउन्टर के बाद उत्तराखंड पुलिस प्रशासन भी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर चुका है। उत्तराखंड के अपराध एवं कानून महानिदेशक अशोक कुमार ने रुद्रपुर में मीडिया से बात करते हुए ये बात स्पष्ट की । दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउन्टर में 8 पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे को तो पुलिस ने आत्मरक्षा में मार गिराया लेकिन पड़सी राज्य में हुई इस घटना से उत्तराखंड सचेत हो गया । खासकर उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में जहां क्राइम रेट अन्य जनपदों की तुलना में ज्यादा रहता है ।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए डीजी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस प्रशासन को यह निर्दशित कर दिया गया है कि अपराधियों की सूची बनाएं और जिनपर पांच हजार रुपये से ऊपर का ईनाम घोषित है उनकी लिस्ट एसटीएफ के हवाले करें । प्रदेश में अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कोरोना कार्यो को लेकर भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।