बुलन्दशहर। जिला सेवा योजना कार्यालय, बुलन्दशहर में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार/स्वरोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से बनाये गए प्रवासी श्रमिक सहायता केन्द्र का शुभारम्भ जिलाधिकार बुलंदशहर ने किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रवासी मजदूरों से वार्ता की और उनको दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

दरअसल लॉकडाउन के दौरान लघु उद्योग और फैक्ट्री बंद होने से गृह जनपद लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फीता काटकर प्रवासी श्रमिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।

सेवायोजन कार्यालय में बनाए गए इस केंद्र में श्रमिकों को रोजगार और स्वरोजगार दिया जाएगा। 30 जून को सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]