हरिद्वार – 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए चंडी चौराहा मार्ग के समीप स्वतंत्रता सेनानी पार्क में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जवानों की याद में वृक्षारोपण कर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

स्वतंत्रता दिवस की सभा के माध्यम से शासन प्रशासन से 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में बनाए गए स्वतंत्रता सेनानी पार्क के रखरखाव के साथ टूटी हुई बाउंड्री वॉल की भी मरम्मत की मांग की।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व में 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान 15 अगस्त 2023 को अमर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्वतंत्रता सेनानियों की शिलापट्ट लगाकर यह स्वतंत्रता सेनानी पार्क स्थापित किया गया था लेकिन रखरखाव न होने के कारण जनता के धान की बर्बादी के साथ अमर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की भी उपेक्षा की जा रही है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से पूर्व में 75 वे अमृत महोत्सव के दौरान बनाए गए सभी पार्कों का पुनः जीवन उद्धार कर कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ उचित प्रबंध किए जाने की व्यवस्था को बनाया जाना अति आवश्यक है।

79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीदों की याद में स्वतंत्रता सेनानी पार्क में वृक्षारोपण करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मोहनलाल, प्रदीप कुमार, विजय गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, सोनू, शिवकुमार चौहान, प्रमोद गुप्ता, श्यामलाल, मोहन कुमार, मनोज, नईम सलमानी, पूनम माखन, सावित्री देवी, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, आशा देवी, पुष्पा दास, सीमा, मधु, सावित्री देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *