कानपुर देहात। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल ने ‘चेक एंड फिल’ अभियान शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि अच्छा ईंधन उपभोक्ता का अधिकार है। इसी क्रम में दिनांक 12/09/2020 को 61वें इंडियन ऑयल दिवस के तहत अभियान शुरू किया गया।
सलेमपुर डेरापुर स्थित राधे राधे पेट्रोल पम्प( के .एस .के .) पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ग्राहकों को पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता और माप चेक करवाया गया। पम्प पर ही डेंसिटी, फिल्टर पेपर टेस्ट और मशीन से माप चेक करवाया गया। पम्प पर ग्राहक तेल की जांच करने के बाद एक फॉरमैट में एसएमएस कर एक्सट्रा रिवॉर्ड के माध्यम से कैशबैक भी पा सकता है।
इस अवसर पर इंडियन आयल के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी मयंक गुप्ता , डॉ. गोविंद सिंह, सात्विक यादव (श्याम जी) ग्राहक – सौरभ , कल्याण सिंह, एवं राम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे ।