हरिद्वार – हरिद्वार में मासूम बच्ची की हत्या के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी की माँग तेज हो गई है। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ ही हरिद्वार की जनता की भी यही माँग है की दूसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो आरोपियों को कड़ी सज़ा मिले। पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने वालो का तांता लगा हुआ है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रज़िया बेग भी हरिद्वार पहुँची। रजिया बेग ने हरिद्वार के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। रज़िया बेग ने परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से फरार अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मुख्य अभियुक्त का अब तक न पकड़े जाने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठना लाजमी है। आम आदमी पार्टी एसएसपी से मुलाकात करके घटना की पूरी जानकारी लेगी और पुलिस से आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग करेगी। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घण्टे में भी पुलिस मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नही कर पाई तो पार्टी सड़क पर आंदोलन को मजबूर होगी। इस अवसर पर अनिल सती, ममता सिंह, संजू नारंग, अर्जुन सिंह, अजित दुबे, एडवोकेट सुल्तान, एडवोकेट सचिन बेदी, प्रियंका, हरेंद्र त्यागी, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।