हरिद्वार – कुंभ मेले में, कुम्भ दर्शन तीर्थ पर आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश की एक स्वयंसेवी संस्था आगे आई है। सिद्धार्थ नगर जिले के शौहरतगढ़ की स्वयंसेवी संस्था के संयोजक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सीसीआर में व्हीलचेयर दान किया। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत भी मौजूद रहे।
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने संस्था के संयोजक व अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर स्नान, दर्शन आदि के लिए आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को आने वाली समस्या अब दूर हो जाएगी। इस मौके पर अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा, उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल आदि भी उपस्थित रहे।