हरिद्वार – एक दिन पहले कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा सभी अखाड़ो के साधु संतों से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश मिलने के बाद कुम्भ मेला प्रशासन हरकत में आ गया है। अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह कई अधिकारियों के साथ कनखल स्थित नया अखाड़ा उदासीन पहुँचे और अखाड़े के साधु संतों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने अखाड़े में राज्य सरकार द्वारा कुम्भ मेले के लिए करवाये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। अखाड़े के साधु संत कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा करवाये जा रहे अभी तक के सभी कार्यो से संतुष्ट नजर आये। नया उदासीन अखाड़े के महंत भगतराम ने सरकार द्वारा सभी अखाड़ो में निर्माण कार्य करवाने के फैसले का स्वागत भी किया। वही अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि जितने भी अखाड़ो में कुम्भ मेले के तहत स्थाई निर्माण कार्य चल रहे है, कुम्भ मेला शुरू होने से पहले ही सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेला प्रशासन के साथ बैठक निर्देश दिया था कि सभी तेरह अखाड़ो के साधु संतों की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्याओं का हल करेंगे। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ ही पेयजल निगम, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभाग अधिकारियों ने संतो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।