हरिद्वार – साधु संतो की नाराजगी के बाद हरिद्वार के पांडे वाला स्थित श्री पंचायती धड़ा फिरहेडियान से कुम्भ मेले की पेशवाई निकलने का रास्ता साफ हो गया है। जूना अखाड़े के साधु संतों के साथ के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के पांडेवाला स्थित श्री पंचायती धड़ा फिरहेडियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कुंभ मेले में इसी स्थान से जूना, अग्नि और आह्वान तीनों अखाड़ों की पेशवाई निकलती है। यहां साधु संतो के लिए व्यवस्था न होने के कारण जूना अखाड़े के संतो नाराजगी व्यक्त कर मेला नियंत्रण भवन पर धरना भी दिया था। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सबंधित विभागों के अधिकारियो को पेशवाई स्थल पर बिजली पानी सड़क शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले को दिव्य भव्य और सकुशल समपन्न कराने पर विशेष काम किया जा रहा है। साधु संतो के साथ कही किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है जो कुछ भी चल रहा है वो कुम्भ मेले के संवाद का हिस्सा है। वही जूना अखाड़े के अंतर्राष्टीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने सरकार और कुम्भ मेला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेलाधिकारी खुद चलकर व्यवस्थाओ का जायजा लेने आ गए है इसके लिए अब कही कोई नाराजगी नहीं बची है।
बाइट — दीपक रावत , मेलाधिकारी कुम्भ
बाइट — प्रेमगिरि महाराज , अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष , जूना अखाडा