सचिन सैनी
हरिद्वार – ऋषिकेश के मुनिकीरेती नाव घाट क्षेत्र में गंगा में नहाते समय मां बेटे अचानक गंगा में डूबने लगे, तेज बहाव में दोनों बहने लगे, आपदा प्रबंधन दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बचा लिया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि सोमवार को मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी नीरपाल सिंह अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे। शाम करीब 4:30 बजे नाव घाट पर गंगा स्नान के दौरान पांच वर्षीय बच्चे ओर उसकी गंगा में डूबने लगे। घाट पर चीख पुकार सुनकर मौके पर तैनात जल पुलिस के कर्मचारियों ने दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया। घाट पर मौजूद सभी यात्रियों व परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।

