हरिद्वार – 14 जनवरी को हरिद्वार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हरिद्वार आने की उम्मीद जताई जा रही है। हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में आयोजित पट्टाभिषेक कार्यक्रम में अखाड़े की तरफ से इन दोनों नेताओं के साथ ही देश की कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है। 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन निरंजनी अखाड़े में उनका पट्ठा अभिषेक किया जाएगा। जिसको लेकर अखाड़े में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि सभी साधु संतों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआइपी को निमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की व्यवस्था की जा रही है जिसको लेकर अखाड़े में जोर शोर से तैयारी चल रही है। वही कैलाशानंद गिरि महाराज ने बताया कि हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में यह कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में देश के बड़े नेताओं समेत उनसे जुड़े विदेशी भक्तों को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनके भी कार्यक्रम में आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना को देखते हुए वो बड़ा आयोजन नही कर रहे है नही तो देश विदेश में उनसे जुड़े बड़ी संख्या में उनके भक्त हरिद्वार आने को उत्सुक है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का बड़ा पुनीत दिन है उनके भक्त एक तो उनसे मिलना चाहते हैं और दूसरा मां गंगा के दर्शन भी करने को उत्साहित हैं लेकिन कोरोना के कारण यह सब संभव नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *