हरिद्वार – कुंभ मेला जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे मेला प्रशासन व साधु संत कुंभ की तैयारियों में तेजी ला रहे हैं। शनिवार को पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजी) ने रघुनाथ मंदिर पांडेवाला पर कुम्भ मेले से संबंधित जमात रघुनाथ मंदिर पर रूकने का निर्णय हुआ, जो की बहुत पुरानी परम्परा है, जूना अखाड़ा की और से महंत प्रेम गिरी महाराज एवं कुम्भ मेला के उप मेला अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर मौक़े पर निरीक्षण किया व जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराने को कहा। आपको बता दें कि कुंभ में पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजी) ने रघुनाथ मंदिर पांडेवाला में जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा मिलकर छावनीया लगाते आये है। इस बार कोरोना काल को देखते हुए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन आज जूना अखाड़ा के महामंत्री का कुंभ के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने से यह साफ हो गया है कि वहां पर पहले की कुंभ की तरह छावनीया लगेंगी साथ ही जूना अखाड़े के महामंत्री प्रेम गिरी ने बताया की अखाड़ों से जुड़ी परंपराएं जो भी कुंभ में होती है उनको पूरे विधि विधान से किया जाएगा जहां जहां हमारी छावनी लगा करती थी। उनके द्वारा छावनियां लगवाई जाएंगी उसी क्रम में यहां पर निरीक्षण किया है और कुंभ मेला प्रशासन को जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने को कहा है। आपको बता दें यह स्थान ज्वालापुर का पांडे वाली के नाम से जाना जाता है साथ ही यहां से कुंभ की पेशवाई भी निकाली जाती रही है।
इस मौक़े पर धड़े के मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, उपाध्यक्ष डा० शिव कुमार भगत, कोषाध्यक्ष सचिन कैशिक संयुक्त मंत्री विपुल मिश्ररोटे, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर, सोटूके, अनुराग डलवा, गोपाल प्रधान, विजय प्रधान संजय वशिष्ठ, संजय खजान, उमेश लूतीया, अभिषेक वशिष्ठ, वासु लूतीया, प्रदीप निगारे, आदि धड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
