किच्छा के गौरीकला निवासी भारतीय सेना के जवान देव बहादुर पुत्र शेर बहादुर के शहीद होने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया । दरअसल किच्छा निवासी सैनिक देव बहादुर वर्तमान में लेह लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे । शहीद जवान देव बहादुर भारतीय सेना के 6/1 G.R. (गोरखा रेजिमेंट) बैच में 2016 में भर्ती हुए थे । जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही किच्छा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि ये पूरा परिवार ही देश सेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है । देव बहादुर की शहादत ने किच्छा क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। शहीद जवान के बड़े भाई किशन बहादुर भी देश की सेवा में भारतीय सेना में ग्वालियर में तैनात हैं।