उधमसिंह नगर जनपद की किच्छा तहसील के गौरी कला गाँव मे शहीद देव बहादुर पंचतत्व में विलीन हो गये। शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में उनके पैतृक गाँव गौरी कला पहुँचा। शहीद का पार्थिव शरीर गाँव पहुंचते ही पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय जनता के लिए देव बहादुर का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया। लोगो ने शहीद देव बहादुर को भावविहीन श्रद्धांजली दी। जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने शहीद के घर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने व 10लाख रुपया शहीद के परिजनों को देने की घोषणा की.. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी भी देने की धोषणा की.. इस मौके पर एसएसपी उधमसिंह नगर दलीप सिंह कुँवर, स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल श्रद्धांजलि देने पहुँचे..