हरिद्वार – हरिद्वार में गँगा तट पर उत्तराखंड के चमोली आपदा में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी गई। आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए माँ गंगा से कामना की गई। श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सरकार से आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 20 लाख रुपये मुआवजा देने की माँग की। वही उन्होंने घायलों को भी पाँच लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग भी रखी।


इस दौरान श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की उत्तराखंड में केदारनाथ की 2013 आपदा ने बहुत से देश-विदेश ओर स्थानीय नागरिकों को खोया था। जिस प्रकार से ऋषिगंगा में बादल फटने से तबाही हुई है, जान-माल गवा चुके असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान कर मुआवजा राशि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड में सरकार को आने वाले समय में तीर्थ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार ऋषिकेश व समस्त तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों में आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ, “उत्तराखंड आओ, एक पेड़ लगाओ” इस प्रकार का अभियान जन जागरूकता के साथ चलाने की आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि देने वालो में लालचंद सिंह, भोला यादव, राजेंद्र पाल, प्रभात चौधरी, छोटेलाल शर्मा, कुंवर सिंह मंडवाल, राजेश खुराना, आर एस रतूड़ी, विजय गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, बलराम, ऋषिपाल सिंह, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *