हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर है, लेकिन कोरोना के कारण कुम्भ निर्माण पर गहरा असर भी पड़ा है। कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा अभी तक की गई तैयारियों से धर्मनगरी हरिद्वार संत समाज असंतुष्ट है लेकिन उन्होंने ये विश्वास भी जताया है कि कुम्भ मेला शुरू होने से पहले कोरोना का असर कम होगा और प्रशासन कुम्भ मेले को दिव्य और भव्य बनाने में जरूर सफल होगा। वही संतो का ये भी कहना कि यदि कोरोना के कारण कुम्भ मेला सूक्ष्म रूप से आयोजित किया जाता है तो भी वे सरकार के साथ है।
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रुपेन्द्रप्रकाश महाराज का कहना है कोरोना माहमारी को देखते हुए जिस गति से काम होना था वो नहीं हो रहा है। अभी तक हरिद्वार में कुम्भ मेले के पचास प्रतिशत काम भी पुरे नहीं हुए है। उनका मानना है कि कोरोना को देखते हुए कुम्भ मेले का आयोजन सूक्ष्म किया जाए तो बेहतर होगा। संतोषानंद गिरी महाराज का कहना है कि संत समाज सरकार के साथ है और कुम्भ मेले में वो सरकार की सभी गाइड लाइनों का पालन भी करेंगे।
वही जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय संगठन मंत्री बाबा विनोद गिरी महाराज को विश्वास है कि कुम्भ मेला शुरू होने पहले कोरोना समाप्त होगा और हरिद्वार कुम्भ मेला दिव्य और भव्य होगा। यदि किन्ही कारणों से कोरोना का असर कुम्भ मेले पर पड़ेगा तो संत समाज सरकार के साथ है सरकार जो भी निर्णय लेगी उसका पूरा पालन किया जायेगा।
भले ही कोरोना के कारण अभी तक कुम्भ मेले के निर्माण कार्य पूरे न हुए हो लेकिन संत समाज सरकार के साथ है और सरकार कुम्भ मेले के स्वरुप पर जो भी निर्णय लेगी उसके साथ हरिद्वार संत समाज साथ खड़ा है।