हरिद्वार – श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान व तीर्थ पुरोहित समाज ने कुम्भ मेला प्रशासन से कुम्भ मेले के पेशवाई मार्ग पर संचालित मीट की दुकानों को बंद कराने की माँग की है। मंगलवार को श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान व तीर्थ पुरोहित समाज का एक प्रतिनिधि मंडल कुम्भ मेला आई जी संजय गुंज्याल से मिला और अपनी इस माँग को उनके सामने रखा। इस दौरान आगामी कुम्भ मेले के विषय में भी विचार विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने ज्वालापुर में पेशवाई मार्ग पर चल रही मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की। पुरोहित समाज ने बताया कि पेशवाई मार्ग पर पहले मात्र एक दुकान हुआ करती थी, लेकिन दुख का विषय है की आज पूरा बाज़ार बन गया है। ये हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने माँग की है कि इस मीट बाज़ार को जल्द से जल्द बंद कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत भी किया और माँ गँगा से उनके नेतृत्व में कुम्भ मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना भी की। प्रतिनिधि मंडल में धड़े के मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, सत्य नारायण शर्मा, संजय खजानके, सौरभ सिखौला, पवन पचभैय्या, प्रदीप निगारे, वासु लूतीये आदि पुरोहित मौजूद रहे।