हरिद्वार – हरिद्वार में होने वाले 2021 कुम्भ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी जोरो पर है। स्थाई, अस्थाई पुलों के साथ ही सौंदर्यकरण और अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य गतिमान है। अखाडा परिषद् लगातार कुम्भ मेले की तैयारी पर नजरे जमाये हुए है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए अखाडा परिषद् के साथ कुम्भ मेला प्रशासन ने मेले के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरिक्षण किया। इस दौरान अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, महामंत्री हरिगिरि महाराज, कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह समेत कई साधु संत और अधिकारी भी मौजूद रहे। पुरे दिन चले निरिक्षण में कुम्भ कार्यो की प्रगति को जांचा गया और काम में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।इस दौरान अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार कुम्भ मेला दिव्य और भव्य होगा इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। वही नरेंद्र गिरी महाराज अब तक हुए निर्माण कार्यो की धीमी गति पर नाराज भी हुए। लेकिन उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण निर्माण कार्यो में थोड़ा विलम्ब जरूर हुआ है, समय रहते सभी काम पुरे कर लिए जायेंगे। वही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फ़ोन पर कुम्भ मेले के लिए जमीन आवंटन की मांग की और उनसे आग्रह किया कि इसके लिए वह मेलाधिकारी को भी निर्देशित करें।अखाडा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने कहा कि वो आशावादी लोग है और उन्हें पूरा भरोसा है कि हरिद्वार महाकुम्भ मेला पहले से भी ज्यादा दिव्य भव्य और सकुशल संपन्न होगा।