हरिद्वार – कुंभ कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना की व प्रदेश के लोगों के लिये सुख-समृद्धि की कामना ही।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थाई प्रकृति के अधिकांश कार्य पूर्णता की ओर हैं, अवशेष कार्य भी कुंभ शुरू होने से पूर्व पूर्णं हो जायेंगे। सौन्दर्यीकरण, घाटों की सफाई, अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता आदि के कार्य लगातार किये जा रहे हैं।
