हरिद्वार – कोरोना माहमारी के बीच हरिद्वार में विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेले का आयोजन होने जा रहा है लेकिन कोरोना का सेकंड स्ट्रेन शासन और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हरिद्वार में कुम्भ कार्यों की समीक्षा करने पहुँचे मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने कोरोना के सेकंड स्ट्रेन को बड़ी चुनौती तो बताया लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोरोना को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं। कुंभ मेले में भारत सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। वही अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कुंभ कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मंडलायुक्त रविनाथ रमन कुंभ के निर्माण कार्यों से संतुष्ट नजर आए और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि कुंभ मेले के तहत किए जा रहे स्थाई कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब मेला प्रशासन का पूरा ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जाने वाले अस्थाई कार्यों पर होगा। वही उन्होंने ये भी कहा कि हाईवे की स्थित भी ठीक है केवल सिंहद्वार पुल का काम तकनीक कारणों से विलम्ब हुआ है उसे भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा।