हरिद्वार – मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बुधवार को रिहाई हो गई। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बीती 15 फरवरी से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। डिप्टी जेलर ने जिला अस्पताल पहुंचकर जरूरी कार्यवाही पूरी की जिसके बाद चैंपियन को रिहा कर दिया।
जेल से रिहा होने के बाद चैंपियन जिला अस्पताल से घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में चैंपियन के समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे। चैंपियन के बाहर आते ही उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन घर के लिए रवाना हुए।
मीडिया से बात करते हुए चैंपियन ने अपनी जमानत को सच्चाई की जीत बताया और कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग करने के बाद 27 जनवरी को चैंपियन को रोशनाबाद जेल भेजा गया था। जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और 15 फरवरी को उन्हें जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।