हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में मासूम बच्ची की घटना के बाद तमाम राजनीतिक संगठन सरकार से आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की माँग कर रहे है। बीजपी, काँग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दे रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने वकीलों से भी आरोपियों की पैरवी न करने की माँग की है। इतना ही नही उन्होंने शासन प्रशासन को 24 घंटे के अंदर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चरणबद्ध तरीके के आंदोलन की चेतावनी भी दी है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि नाबालिक बच्ची के हत्या कांड को अंजाम देने वाले इन आरोपियों को इतनी सख्त सजा दी जाए कि यह सजा हरिद्वार, उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी मिसाल बने। इसके साथ ही उन्होंने वकीलों से भी यह मांग की है कि अपने पेशे को दरकिनार कर कोई भी वकील इन अपराधियों का केस ना लड़े। कहीं भी इन्हें वकील ना मिले और न्यायालय जल्द ही इन्हें सख्त से सख्त सजा दे। वहीं आम आम आदमी पार्टी के सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी त्यागी ने कहा कि जो लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है 24 घंटे के भीतर उनकी गिरफ्तारी हो यदि ऐसा नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी करेगी।प्रेस वार्ता के दौरान ममता सिंह और नवीन आर्या भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *