हरिद्वार – लघु एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आरोप लगाया कि रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर उनके कारोबार से वंचित किया जा रहा है। नाराज लघु व्यापारियों नेे संजय चोपड़ा की अगुवाई में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह व नगर आयुक्त जय भारत सिंह से उनके कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की, हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र व कुंभ मेला क्षेत्र से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने का विरोध करते हुए बनाए जा रहे तीन स्मार्ट वेंडिंग जॉन, प्रथम- चंडी चौराहे से बिरला घाट मार्ग मात्र 50 वेंडर्स की क्षमता (बेलवाला), दुतया- भगत सिंह चौक से सेक्टर-2 बैरियल मात्र 200 वेंडर्स की क्षमता, तृतीय- पुल जटवाड़ा मात्र 100 वेंडर्स की क्षमता में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 2 सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कुंभ मेले से पहले यदि नगर निगम द्वारा व्यवस्थित किया जाता है, तो हमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है समस्त टाउन क्षेत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित की कार्रवाई को नगर निगम प्रशासन द्वारा और तेज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे वेंडिंग जॉन में विकास प्राधिकरण से कोई सुंदरीकरण कराना चाहता है तो वह प्रस्ताव दें। रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण उस प्रस्ताव पर सहानुभूति से विचार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्राथमिकता देगा।
इस अवसर पर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को आश्वासित करते हुए नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा जिन वेंडिंग जॉनो का काम नगर निगम प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है, उन वेंडिंग जॉनो का तकनीकी प्रशिक्षण कराकर लक्ष्य निर्धारित कर राज्य सरकार के निर्देशन में वेंडिंग जॉन बनाए जाने के कार्य संपन्न शीघ्र कराए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 22 सितंबर, वर्ष 2020 में फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार नई दिल्ली किरण सॉफ्टवेयर सलूशन कंपनी को तीन स्मार्ट वेंडिंग जॉन में स्थापन व सौन्दर्यकरण व हाईटेक शौचालय, पेयजल, कूड़ेदान, पथ प्रकाश इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने व स्थापन की कार्रवाई के लिए वर्क आर्डर दिया जा चुका है, इसी के तहत नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को बुकिंग सिस्टम के साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र व परिचय पत्र वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में लगभग 400 से 500 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाने का वह स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता विशाल गर्ग ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके मौलिक अधिकारों की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में रोजगार के संसाधनों के साथ आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए चलाए जा रही योजनाओं को और तेजी के साथ क्रियान्वयन किया जाना न्यायपूर्ण होगा।
इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह व नगर आयुक्त जय भारत सिंह से मिलते प्रतिनिधिमंडल में लघु व्यापार एसोसिएशन के नगर संयोजक राजेंद्र पाल, सुमन गुप्ता, आशा देवी कश्यप, विमल कुमार वार्ष्णेय, मनोज कुमार मंडल, फूल सिंह, सुनील कुकरेती, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।